CBSE-IX-Hindi
07: धर्म की आड़ - गणेशशंकर विद्यार्थी
- #Sparsh Chapter 7 धर्म की आड़
- #Section : Aपाठ्यपुस्तक के प्रश्न-अभ्यास
मौखिक
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए-
- Qstn #1आज धर्म के नाम पर क्या-क्या हो रहा है?Ans : आज धर्म के नाम पर उत्पात किए जाते हैं, जिद् की जाती है और आपसी झगड़े करवाए जाते हैं।
- Qstn #2धर्म के व्यापार को रोकने के लिए क्या उद्योग होने चाहिए?Ans : धर्म के व्यापार को रोकने के लिए हमें कुछ स्वार्थी लोगों के बहकावे में नहीं आना चाहिए। हमें अपने विवेक से काम लेते हुए धार्मिक उन्माद का विरोध करना चाहिए।
- Qstn #3लेखक के अनुसार, स्वाधीनता आंदोलन का कौन-सा दिन सबसे बुरा था?Ans : आज़ादी के आंदोलन के दौरान सबसे बुरा दिन वह था जब स्वाधीनता के लिए खिलाफ़त, मुँल्ला-मौलवियों और धर्माचार्यों को आवश्यकता से अधिक महत्त्व दिया गया।
- Qstn #4साधारण से साधारण आदमी तक के दिल में क्या बात अच्छी तरह घर कर बैठी है?Ans : अति साधारण आदमी तक के दिल में यह बात घर कर बैठी है कि धर्म और ईमान की रक्षा में जान देना उचित है।
- #Section : A-s1लिखित (क) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर ( 25-30 शब्दों में ) लिखिए-
- Qstn #1चलते-पुरज़े लोग धर्म के नाम पर क्या करते हैं?Ans : चलते-पुरज़े लोग अपनी स्वार्थ की पूर्ति एवं अपनी महत्ता बनाए रखने के लिए भोले-भाले लोगों की शक्तियों और उत्साह का दुरुपयोग करते हैं। वे धार्मिक उन्माद फैलाकर अपना काम निकालते हैं।
- Qstn #2चालाक लोग साधारण आदमी की किस अवस्था का लाभ उठाते हैं?Ans : चालाक आदमी साधारण आदमी की धर्म के प्रति अटूट आस्था का लाभ उठाते हैं। वे अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए ऐसे आस्थावान धार्मिक लोगों को मरने-मारने के लिए छोड़ देते हैं।
- Qstn #3आनेवाला समय किस प्रकार के धर्म को नहीं टिकने देगा?Ans : कुछ लोग यह सोचते हैं कि दो घंटे का पूजा-पाठ और पाँचों वक्त की नमाज पढ़कर हर तरह का अनैतिक काम करने के लिए स्वतंत्र हैं तो आने वाला समय ऐसे धर्म को टिकने नहीं देगा।
- Qstn #4कौन-सा कार्य देश की स्वाधीनता के विरुद्ध समझा जाएगा?Ans : देश की आजादी के लिए किए जा रहे प्रयासों में मुल्ला, मौलवी और धर्माचार्यों की सहभागिता को देश की स्वाधीनता के विरुद्ध समझा जाएगा। लेखक के अनुसार, धार्मिक व्यवहार से स्वतंत्रता की भावना पर चोट पहुँचती है।
- Qstn #5पाश्चात्य देशों में धनी और निर्धन लोगों में क्या अंतर है?Ans : पाश्चात्य देशों में धनी और निर्धनों के बीच घोर विषमता है। वहाँ धन का लालच दिखाकर गरीबों का शोषण किया जाता। है। गरीबों की कमाई के शोषण से अमीर और अमीर, तथा गरीब अधिक गरीब होते जा रहे हैं।
- Qstn #6कौन-से लोग धार्मिक लोगों से अधिक अच्छे हैं?Ans : नास्तिक लोग, जो किसी धर्म को नहीं मानते, वे धार्मिक लोगों से अच्छे हैं। उनका आचरण अच्छा है। वे सदा सुख-दुख में एक दूसरे का साथ देते हैं। दूसरी ओर धार्मिक लोग एक दूसरे को धर्म के नाम पर लड़वाते हैं।
- #Section : A-s2(ख) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (50-60 शब्दों में ) लिखिए-