CBSE-IX-Hindi
06: कीचड़ का काव्य - काका कालेलकर
- #2जमीन ठोस होने पर उस पर किनके पदचिह्न अंकित होते हैं?Ans : जब जमीन गीली होती है तो पानी के निकट रहने वाले बगुले तथा अन्य छोटे-बड़े पक्षियों के पदचिह्न अंकित हो जाते हैं। यही ज़मीन जब ठोस हो जाती है तो उस पर गाय, बैल, भैंस, पाड़े, भेड़-बकरियों के पदचिह्न अंकित हो जाते हैं।