CBSE-IX-Hindi
01: धूल - रामविलास शर्म
- #2हमारी सभ्यता धूल से क्यों बचना चाहती है?Ans : हमारी सभ्यता धूल को गर्द समझती है। वह बनावटी प्रसाधन सामग्री और सलमे-सितारों में ही सौंदर्य मानती है। गाँव की धूल में उन सलमे-सितारों के धुंधले पड़ने की आशंका होती है। इसलिए वह धूल से अर्थात् ग्राम्य संस्कृति से बचना चाहती है।