CBSE-IX-Hindi
01: धूल - रामविलास शर्म
- #1धूल के बिना किसी शिशु की कल्पना क्यों नहीं की जा सकती?Ans : धूल के बिना शिशु की कल्पना इसलिए नहीं की जा सकती है क्योंकि शिशु चलते, खेलते, उठते-बैठते जब गिरता है तो उसके शरीर पर धूल लगना ही है। इस धूल धूसरित शिशु का सौंदर्य और भी बढ़ जाता है। धूल उसके सौंदर्य को बढ़ाती है।