ICSE-X-Hindi
ICSE Hindi Question Paper 2019 Solved for Class 10 year:2019
- #12Read the extract given below and answer in Hindi the questions that follow :
निम्नलिखित गदयांश को. पढिए और उसके नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर हिंदी
में लिखिए :आखिर सरिता को देखने का दिन आ ही गया। अमित के घर में विशेष
चहल-पहल थी। अमित की माताजी में विशेष उत्साह नजर आ रहा था। माताजी के कहने
में आकर उसके पिता भी इस रिश्ते में रुचि लेने लगे थे। अमित की बहन मधु भी
अपनी होने वाली भाभी को देखने के लिए उत्सुक थी। (i) अमित कौन है ? उसका संक्षिप्त परिचय दीजिए। (ii) विशेष चहल-पहल का क्या कारण था, इस अवसर पर अमित की स्थिति स्पष्ट कीजिए। (iii) मायारामजी को स्वर्ग की अनुभूति कहाँ और कैसे होती है और क्यों होती है ? (iv) अमित और सरिता के बीच हुई बातचीत को संक्षेप में लिखिए। (i) अमित कौन है ? उसका संक्षिप्त परिचय दीजिए। (ii) विशेष चहल-पहल का क्या कारण था, इस अवसर पर अमित की स्थिति स्पष्ट कीजिए। (iii) मायारामजी को स्वर्ग की अनुभूति कहाँ और कैसे होती है और क्यों होती है ? (iv) अमित और सरिता के बीच हुई बातचीत को संक्षेप में लिखिए।Ans : (i) अमित मीनू को देखने आता है। उसकी माँ दहेज की लोभी है, परंतु वह विवाह
के संदर्भ में व्यवहारवादी व मानवतावादी विचार रखता है। उसको दहेज जैसी
कुप्रथा के प्रति घृणा है। इसीलिए वह अपनी माँ से धनीमल जैसे धनियों से
रिश्ता तय न करने की बात करता है। (ii) विशेष चहल-पहल का कारण यह था कि
अमित के लिए सरिता को देखने का दिन आ गया था। मीनू और उसके माता-पिता को
अमित के माता-पिता ने टालमटोल भरा पत्र लिख दिया था। वे धन की चकाचौंध में आ
चुके थे। परंतु अमित इन लोगों के विपरीत उदास व चिंतित था। (iii) धनीमल की कोठी पर पहुँचते ही मायाराम को लगा, जैसे वे स्वर्ग में आ गए हों।
सबका विशेष स्वागत किया गया। धन की चमक ने मायाराम का मन मोह लिया। (iv) अमित और सरिता की भेंट में सरिता ने बताया कि उसे घर के कामकाज में
विशेष रुचि नहीं है। पिताजी शादी के बाद एक नौकर साथ भेज देंगे और सारा काम
वही करेगा। (i) अमित मीनू को देखने आता है। उसकी माँ दहेज की लोभी है, परंतु वह विवाह
के संदर्भ में व्यवहारवादी व मानवतावादी विचार रखता है। उसको दहेज जैसी
कुप्रथा के प्रति घृणा है। इसीलिए वह अपनी माँ से धनीमल जैसे धनियों से
रिश्ता तय न करने की बात करता है। (ii) विशेष चहल-पहल का कारण यह था कि
अमित के लिए सरिता को देखने का दिन आ गया था। मीनू और उसके माता-पिता को
अमित के माता-पिता ने टालमटोल भरा पत्र लिख दिया था। वे धन की चकाचौंध में आ
चुके थे। परंतु अमित इन लोगों के विपरीत उदास व चिंतित था। (iii) धनीमल की कोठी पर पहुँचते ही मायाराम को लगा, जैसे वे स्वर्ग में आ गए हों।
सबका विशेष स्वागत किया गया। धन की चमक ने मायाराम का मन मोह लिया। (iv) अमित और सरिता की भेंट में सरिता ने बताया कि उसे घर के कामकाज में
विशेष रुचि नहीं है। पिताजी शादी के बाद एक नौकर साथ भेज देंगे और सारा काम
वही करेगा।
- #12-iअमित कौन है ? उसका संक्षिप्त परिचय दीजिए।Ans : अमित मीनू को देखने आता है। उसकी माँ दहेज की लोभी है, परंतु वह विवाह
के संदर्भ में व्यवहारवादी व मानवतावादी विचार रखता है। उसको दहेज जैसी
कुप्रथा के प्रति घृणा है। इसीलिए वह अपनी माँ से धनीमल जैसे धनियों से
रिश्ता तय न करने की बात करता है।
- #12-ii [2]विशेष चहल-पहल का क्या कारण था, इस अवसर पर अमित की स्थिति स्पष्ट कीजिए।Ans : विशेष चहल-पहल का कारण यह था कि
अमित के लिए सरिता को देखने का दिन आ गया था। मीनू और उसके माता-पिता को
अमित के माता-पिता ने टालमटोल भरा पत्र लिख दिया था। वे धन की चकाचौंध में आ
चुके थे। परंतु अमित इन लोगों के विपरीत उदास व चिंतित था।
- #12-iiiमायारामजी को स्वर्ग की अनुभूति कहाँ और कैसे होती है और क्यों होती है ?Ans : धनीमल की कोठी पर पहुँचते ही मायाराम को लगा, जैसे वे स्वर्ग में आ गए हों।
सबका विशेष स्वागत किया गया। धन की चमक ने मायाराम का मन मोह लिया।
- #12-ivअमित और सरिता के बीच हुई बातचीत को संक्षेप में लिखिए।Ans : अमित और सरिता की भेंट में सरिता ने बताया कि उसे घर के कामकाज में
विशेष रुचि नहीं है। पिताजी शादी के बाद एक नौकर साथ भेज देंगे और सारा काम
वही करेगा।