ICSE-X-Hindi
ICSE Hindi Question Paper 2019 Solved for Class 10 year:2019
Note: Please signup/signin free to get personalized experience.
Note: Please signup/signin free to get personalized experience.
10 minutes can boost your percentage by 10%
Note: Please signup/signin free to get personalized experience.
- #8-ii [2]उनकी माता कौन हैं ? वे अपने पुत्र को देखकर कैसा अनुभव कर रही हैं ? स्पष्ट कीजिए।Ans : कृष्ण की माता
यशोदा है। वे अपने पुत्र की बालसुलभ लीलाओं को देख-सुनकर मंत्रमुग्ध हो
रही हैं। उन्हें अपने पुत्र के बाल हठ पर आनंद का अनुभव हो रहा है।
- #8-iii [3]खिलौना न मिलने की स्थिति में बाल कृष्ण अपनी माँ को क्या-क्या धमकियाँ दे रहे हैं ? स्पष्ट कीजिए।Ans : बाल कृष्ण अपनी माँ को दूध न पीने, चोटी न गुँथवाने, मोतियों की माला
न पहनने, गले में झंगलि न पहनने धरती पर लेटने, गोद में न आने और यशोदा के
स्थान पर नंद का पुत्र कहलाने की धमकियाँ दे रहे हैं।
- #8-iv [3]रूठे हुए बालक को बहलाने के लिए माँ क्या कहती है ? बालक पर उसका
क्या प्रभाव पड़ता है ? सूरदास जी की भक्ति भावना का परिचय देते हुए
समझाइए।Ans : यशोदा
अत्यंत चतुराई से कृष्ण के कान में कहती हैं कि वे उसके लिए चंद्र से भी
सुंदर दुलहन लाएँगी। माँ की यह रहस्य भरी बात सुनकर कृष्ण चंद्र रूपी
खिलौना लेने का हठ भूल गए और तुरंत विवाह करवाने का हठ करने लगे। इस पद्य
में सूरदास की वात्सल्य भाव की भक्ति का मनोरम वर्णन है।
- Qstn #9Read the extract given below and answer in Hindi the questions that follow :
निम्नलिखित पद्यांश को पढ़िए और उसके नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर हिंदी
में लिखिए :”न्यायोचित सुख सुलभ नहीं जब तक मानव-मानव को चैन कहाँ धरती पर
तब तक शांति कहाँ इस भव को ? जब तक मनुज-मनुज का यह सुख भाग नहीं सम होगा
शमित न होगा कोलाहल संघर्ष नहीं कम होगा।”
[‘स्वर्ग बना सकते हैं’ - रामधारी सिंह ‘दिनकर’]
[‘Swarg Bana Sakte Hai’ - Ramdhari Singh ‘Dinkar’]
- #9-i‘भव’ शब्द का क्या अर्थ है ? कवि के अनुसार इस भव में शांति क्यों नहीं है ?Ans : ‘भव’ शब्द का अर्थ है-संसार । कवि का विचार है कि जब तक मनुष्य को
धरती पर न्यायसंगत सुख प्राप्त नहीं होते, तब तक संसार में शांति संभव
नहीं।
- #9-iiशब्दों के अर्थ लिखिए-न्यायोचित, सम, सुलभ, कोलाहल।।Ans : न्याय की दृष्टि से उचित, समान, सुगम रूप से उपलब्ध, शोर।
- #9-iii‘शमित न होगा कोलाहल संघर्ष नहीं कम होगा’ पंक्ति का भावार्थ लिखिए।Ans : इस पंक्ति का अर्थ है कि जब तक संसार में समाज-सापेक्ष दृष्टि नहीं उपजती, तब तक संघर्ष और असंतोष का शोर कम नहीं होगा।
- #9-iv [3]उपरोक्त पंक्तियाँ ‘दिनकर जी’ की किस प्रसिद्ध रचना से ली गई हैं ? कविता का केंद्रीय भाव लिखते हुए बताइए।Ans : प्रस्तुत पंक्तियाँ रामधारी सिंह दिनकर जी की प्रसिद्ध रचना
‘कुरुक्षेत्र’ से ली गई हैं। इस कविता का केंद्रीय भाव समतावाद से जुड़ा
हुआ है। कवि का विचार है कि यदि हम प्रकृति द्वारा दी गई वस्तुओं व उपहारों
का समान रूप से उपभोग करें तो यह धरती स्वर्ग बन सकती है और संघर्ष मिट
सकते हैं।
- Qstn #10Read the extract given below and answer in Hindi the questions that follow :
निम्नलिखित पद्यांश को पढ़िए और उसके नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर हिंदी
में लिखिए :जन्मे जहाँ थे रघुपति जन्मी जहाँ थी सीता। श्री कृष्ण ने सुनाई,
वंशी पुनीत गीता। गौतम ने जन्म लेकर जिसका सुयश बढ़ाया। जग को दया दिखाई,
जग को दिया दिखाया।। “मा जहा था साता। वह युद्धभूमि मेरी, वह बुद्धभूमि
मेरी। वह जन्मभूमि मेरी, वह मातृभूमि मेरी।।
[‘वह जन्मभूमि मेरी’-सोहनलाल द्विवेदी]
[Wah Janamabhumi Meri’-Sohanlal Dwivedi]
- #10-iप्रस्तुत कविता किस प्रकार की है इस कविता में किसका गुणगान किया गया है ?Ans : प्रस्तुत कविता देश-प्रेम से भरपूर कविता है। इसमें कवि ने भारतवर्ष की भूमि की प्रमुख विशेषताओं का गुणगान किया है।
- #10-iiकवि ने भारत को युद्धभूमि और बुद्धभूमि क्यों कहा है ? समझाकर लिखिए।Ans : कवि ने भारत को बुद्ध के कारण दया व अहिंसा का पुजारी स्वीकार किया
है और इसे बुद्धभूमि कहा। दूसरी ओर आत्मसम्मान व मातृभूमि की रक्षा के लिए
तैयार रहने वाले रण-बाँकुरों की ओर संकेत करके इसे युद्धभूमि कहा है।
- #10-iii [3]प्रस्तुत कविता में जन्मभूमि की किन-किन प्राकृतिक विशेषताओं का उल्लेख किया गया है ? स्पष्ट कीजिए।Ans : प्रस्तुत कविता में जन्मभूमि को हिमालय की ऊँचाई, सिंधु की विशालता,
गंगा, यमुना और त्रिवेणीजी की पवित्रता जैसी प्राकृतिक विशेषताओं के साथ
जोड़ा है।
- #10-iv [3]प्रस्तुत पद्यांश में कवि ने भारत को किन-किन महापुरुषों की भूमि कहा है ? कविता का केंद्रीय भाव लिखते हुए स्पष्ट कीजिए।Ans : प्रस्तुत कविता में कवि ने भारत को राम-सीता, कृष्ण,
गौतम बुद्ध जैसे महापुरुषों की भूमि कहा है। कवि के अनुसार यह जन्मभूमि
आदर्शों, कर्मशीलता, मानवता और ममतामयी पवित्रता से जुड़े महापुरुषों की
भव्य भूमि है।
नया रास्ता - (सुषमा अग्रवाल)
(Naya Raasta - Sushma Agarwal)
- Qstn #11Read the extract given below and answer in Hindi the questions that follow :
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़िए और उसके नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर हिंदी
में लिखिए :”मीनू.......अरे मीनू कैसे कर सकती है ? यह रस्म तो शादीशुदा बहन ही
कर सकती है। मीनू की तो अभी शादी भी नहीं हुई।”
- #11-i [2]उपर्युक्त कथन की वक्ता कौन है ? उसका परिचय दीजिए।Ans : प्रस्तुत कथन की वक्ता मीनू की बुआ है। वह परंपराओं से चिपकी हुई
स्त्री है। रीति-रिवाज़ों के नाम पर उसके विचार बहुत पुरातन हैं। वह रीति
के नाम पर किसी को भी चोट पहुँचा सकती है।