ICSE-X-Hindi

ICSE Hindi Question Paper 2019 Solved for Class 10 year:2019

page 4
Qstn# B-12-i Prvs-QstnNext-Qstn
  • #12-i
    अमित कौन है ? उसका संक्षिप्त परिचय दीजिए। (ii) विशेष चहल-पहल का क्या कारण था, इस अवसर पर अमित की स्थिति स्पष्ट कीजिए। (iii) मायारामजी को स्वर्ग की अनुभूति कहाँ और कैसे होती है और क्यों होती है ? (iv) अमित और सरिता के बीच हुई बातचीत को संक्षेप में लिखिए।
    Ans : अमित मीनू को देखने आता है। उसकी माँ दहेज की लोभी है, परंतु वह विवाह
    के संदर्भ में व्यवहारवादी व मानवतावादी विचार रखता है। उसको दहेज जैसी
    कुप्रथा के प्रति घृणा है। इसीलिए वह अपनी माँ से धनीमल जैसे धनियों से
    रिश्ता तय न करने की बात करता है। (ii) विशेष चहल-पहल का कारण यह था कि
    अमित के लिए सरिता को देखने का दिन आ गया था। मीनू और उसके माता-पिता को
    अमित के माता-पिता ने टालमटोल भरा पत्र लिख दिया था। वे धन की चकाचौंध में आ
    चुके थे। परंतु अमित इन लोगों के विपरीत उदास व चिंतित था। (iii) धनीमल की कोठी पर पहुँचते ही मायाराम को लगा, जैसे वे स्वर्ग में आ गए हों।
    सबका विशेष स्वागत किया गया। धन की चमक ने मायाराम का मन मोह लिया। (iv) अमित और सरिता की भेंट में सरिता ने बताया कि उसे घर के कामकाज में
    विशेष रुचि नहीं है। पिताजी शादी के बाद एक नौकर साथ भेज देंगे और सारा काम
    वही करेगा।
  • #12-ii [2]
    विशेष चहल-पहल का क्या कारण था, इस अवसर पर अमित की स्थिति स्पष्ट कीजिए।
    Ans : विशेष चहल-पहल का कारण यह था कि
    अमित के लिए सरिता को देखने का दिन आ गया था। मीनू और उसके माता-पिता को
    अमित के माता-पिता ने टालमटोल भरा पत्र लिख दिया था। वे धन की चकाचौंध में आ
    चुके थे। परंतु अमित इन लोगों के विपरीत उदास व चिंतित था।
  • #12-iii
    मायारामजी को स्वर्ग की अनुभूति कहाँ और कैसे होती है और क्यों होती है ?
    Ans : धनीमल की कोठी पर पहुँचते ही मायाराम को लगा, जैसे वे स्वर्ग में आ गए हों।
    सबका विशेष स्वागत किया गया। धन की चमक ने मायाराम का मन मोह लिया।
  • #12-iv
    अमित और सरिता के बीच हुई बातचीत को संक्षेप में लिखिए।
    Ans : अमित और सरिता की भेंट में सरिता ने बताया कि उसे घर के कामकाज में
    विशेष रुचि नहीं है। पिताजी शादी के बाद एक नौकर साथ भेज देंगे और सारा काम
    वही करेगा।