CBSE-IX-Hindi

01: इस जल प्रलय में

digibest Free NCERT Solutions with no signup needed
  • #5
    आपदाओं से निपटने के लिए अपनी तरफ़ से कुछ सुझाव दीजिए।
    Ans : आपदाओं से निपटने के लिए निम्नलिखित उपाय किए जाने चाहिए

    • सरकार को सभी प्रकार के संभावित खतरों से निपटने के लिए साधन तैयार रखने चाहिए। उस सामान की लगातार देखरेख होनी चाहिए ताकि आपदा के समय उनका सदुपयोग किया जा सके।
    • स्वयंसेवी संस्थाओं को बढ़-चढ़कर उत्साहपूर्वक आपदा से निपटने के लिए आगे आना चाहिए।
    • सरकार और स्वयंसेवी संस्थाओं के बीच गहरा तालमेल बिठाने के प्रयास होने चाहिए।
    • उत्साही नवयुवकों-नवयुवतियों को शीघ्र ही किसी योजनाबद्ध कार्य में जुड़कर सहयोग करना चाहिए।