CBSE-IX-Hindi
15: नए इलाके में … खुशबू रचते हैं हाथ - अरुण कमल
- #1कवि को पुराने निशान धोखा क्यों दे जाते हैं?Ans : कवि को पुराने निशान इसलिए धोखा दे जाते हैं, क्योंकि कवि जहाँ रहता है वहाँ तेज़ गति से बदलाव हो रहा है। नित नए मकान बनते जा रहे हैं। खाली ज़मीन, गिरे मकान, जिन्हें वह सवेरे आते हुए देखते हैं, शाम तक वहाँ कुछ नया बन जाने से वे निशान नहीं मिल पाते हैं।