CBSE-IX-Hindi
08: शक्र तारे के समान - स्वामी आनंद
- #2इस पेशे में आमतौर पर स्याह को सफेद और सफ़द को स्याह करना होता था।Ans : महादेव ने गाँधी जी के सान्निध्य में आने से पहले वकालत का काम किया था। इस काम में वकीलों को अपना केस जीतने के लिए सच को झूठ और झूठे को सच बताना पड़ता है। इसलिए कहा गया है कि इस पेशे में स्याह को सफ़ेद और सफ़ेद को स्याह करना होता था।