CBSE-IX-Hindi
08: शक्र तारे के समान - स्वामी आनंद
- #5महादेव भाई के लिखे नोट के विषय में गांधी जी क्या कहते थे?Ans : महादेव भाई के द्वारा लिखित नोट बहुत ही सुंदर और इतने शुद्ध होते थे कि उनमें कॉमी और मात्रा की भूल और छोटी गलती भी नहीं होती थी। गांधी जी दूसरों से कहते कि अपने नोट महादेव भाई के लिखे नोट से ज़रूर मिला लेना।