CBSE-IX-Hindi
05: वैज्ञानिक चेतना के वाहक : चन्द्र शेखर वेंकट रामन - धीरंजन मालवे
- #3रामन् के लिए नौकरी संबंधी कौन-सा निर्णय कठिन था।Ans : रामन् सरकार के वित्त विभाग की बहुत प्रतिष्ठित नौकरी पर थे। वहाँ वेतन तथा सुख-सुविधाएँ बहुत आकर्षक थीं। जब उन्हें कलकत्ता विश्वविद्यालय में भौतिकी के प्रोफ़ेसर पद को स्वीकार करने का प्रस्ताव मिला तो उनके लिए यह निर्णय करना कठिन हो गया कि वे कम वेतन और कम सुविधाओं वाले प्रोफ़ेसर पद को अपनाएँ या सरकारी पद पर बने रहें।