CBSE-IX-Hindi

01: धूल - रामविलास शर्म

digibest Free NCERT Solutions with no signup needed
Qstn# A-s1-5 Prvs-QstnNext-Qstn
  • #5
    इस पाठ में लेखक ने नगरीय सभ्यता पर क्या व्यंग्य किया है?
    Ans : इस पाठ में लेखक ने नगरीय सभ्यता पर यह व्यंग्य किया है कि नगर में बसने वाले लोग इस बात से डरते हैं कि धूल उन्हें गंदा न कर दे। वे सोचते हैं कि धूल के संसर्ग से उनकी चमक-दमक फीकी पड़ जाएगी। मैले होने के डर से वे अपने शिशुओं को भी धूल से दूर रखते हैं।