CBSE-IX-Hindi
15: मेघ आए
- #14कविता में आए मुहावरों को छाँटकर अपने वाक्यों में प्रयुक्त कीजिए।Ans : कविता में आए मुहावरे और उनका वाक्य प्रयोग-
- बन-ठनकर आना - व्याह मंडप में सारे लोग बन-ठनकर आए थे।
- गरदन उचकाना - जादूगर का खेल देखने के लिए बच्चे को बार-बार गरदन उचकानी पड़ रही थी।
- सुधि लेना - उधार ले जाने के बाद कुछ लोग देने की सुधि नहीं लेते हैं।
- गाँठ खुलना - गाँठ खुलते ही दोनों के दिल का मैल धुल गया।
- बाँध टूटना - मिठाइयाँ देखकर बच्चे के धैर्य का बाँध टूट गया।