CBSE-IX-Hindi

15: मेघ आए

digibest Free NCERT Solutions with no signup needed
  • #4
    भाव स्पष्ट कीजिए

    1. क्षमा करो गाँठ खुल गई अब भरम की

    2. बाँकी चितवन उठा, नदी ठिठकी, पूँघट सरके।

    Ans :

    1. भाव यह है कि एक साल बीतने को हो रहे थे पर नवविवाहिता लता का पति मेघ उससे मिलने नहीं आया था। इससे लता के मन में जो भ्रम बन गया था वह मेघ के आने से टूट गया और वह क्षमा माँगने लगी।

    2. मेघ रूपी मेहमान को देखने के लिए नदी रूपी नवविवाहिता ठिठक गई और उसने पूँघट उठाकर मेहमान को देखा।