CBSE-IX-Hindi
13: ग्राम श्री
- #5भाव स्पष्ट कीजिए-
- बालू के साँपों से अंकित गंगा की सतरंगी रेती।
- हँसमुख हरियाली हिम-आतप सुख से अलसाए-से सोए।
Ans :- गंगा-तट की रेत बल-खाते साँप की तरह लहरदार है और वह विविध रंगों वाली है।
- हरियाली धूप के प्रकाश में जगमगाती हुई हँसमुख-सी लग रही है। सर्दी की धूप भी स्थिर और शांत है। उन्हें देखकर यों लगता है मानो दोनों अलसाकर एक-दूसरे के संग सो गए हों।