CBSE-IX-Hindi

12: कैदी और कोकिला

digibest Free NCERT Solutions with no signup needed
Qstn# A-10 Prvs-QstnNext-Qstn
  • #10
    ‘काली तू .... ऐ आली!’-इन पंक्तियों में ‘काली’ शब्द की आवृत्ति से उत्पन्न चमत्कार का विवेचन कीजिए।
    Ans : ‘काली तू ... ऐ आली!’ इन पंक्तियों में काली शब्द की आवृत्ति हुई है। इस शब्द का अर्थ भी उसके संदर्भानुसार है। संदर्भ के अनुसार काली शब्द के निम्नलिखित अनेक अर्थ हैं-

    • हथकड़ियाँ रात, कोयल आदि का रंग काला बताने के लिए।

    • अंग्रेजों के अन्यायपूर्ण कारनामें बताने के लिए।

    • पराधीन भारतीयों का भविष्य अंधकारमय बताने के लिए।

    • अंग्रेज़ों के प्रति भारतीयों के मन में उठने वाले आक्रोश के संबंध में।