CBSE-IX-Hindi
12: कैदी और कोकिला
- #6अर्धरात्रि में कोयल की चीख से कवि को क्या अंदेशा है?Ans : आधी रात में कोयल की चीख सुनकर कवि को यह अंदेशा होता है कि उसने भारतीयों के आक्रोश एवं असंतोष की ज्वाला देख ली होगी। यह ज्वाला जंगल में लगने वाली आग के समान भयंकर रही होगी। कोयल उसी ज्वाला (क्रांति) की सूचना देने जेल परिसर के पास आई है।