CBSE-IX-Hindi

05: नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया

digibest Free NCERT Solutions with no signup needed
  • #4
    मैना की अंतिम इच्छा थी कि वह उस प्रासाद के ढेर पर बैठकर जी भरकर रो ले लेकिन पाषाण हृदय वाले जनाल ने किस भय से उसकी इच्छा पूर्ण न होने दी?
    Ans : जनरल आउटरम ने भग्नावशिष्ट राज प्रासाद पर जी भर रो लेने संबंधी मैना की इच्छा इसलिए नहीं पूरी होने दी क्योंकि-

    • वह अंग्रेज़ सरकार का जनरल था। वह अंग्रेज सरकार के प्रति कुछ ज्यादा ही वफादारी दिखा रहा था।

    • मैना के प्रति सहानुभूति दिखाने पर उसे अंग्रेज़ सरकार दंडित कर सकती थी।

    • मैना को छोड़ देने पर कुछ लोग पुनः विद्रोह कर सकते थे।

    • जनरल पाषाणहृदयी और असंवेदनशील व्यक्ति था।