CBSE-IX-Hindi
05: नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया
- #8आउटरम कौन था? वह सेनापति ‘हे’ पर क्यों बिगड़ उठा?Ans : आउटरम अंग्रेज़ी सेना का प्रधान सेनापति था। वह सेनापति हे’ पर इसलिए बिगड़ उठा क्योंकि सेनापति ‘हे’ ने नाना साहब के महल पर तोप से गोले बरसाकर अब तक नष्ट नहीं किया था। ‘हे’ द्वारा कर्तव्य की अवहेलना करते देख वह नाराज हो गया।