ICSE-X-Hindi

01: संस्कार और भावना (Sanskar aur Bhavna) by Vishu Prabhakar

with Solutions -
  • #1
    Qstn 1. प्रश्न क: निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए :
    अपराध और किसका है। सब मुझी को दोष देते हैं। मिसरानी कह रही थी बहू किसी की भी हो, पर अपने प्राण देकर उसने पति को बचा लिया। () Qstn 1. प्रश्न क: निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए :
    अपराध और किसका है। सब मुझी को दोष देते हैं। मिसरानी कह रही थी बहू किसी की भी हो, पर अपने प्राण देकर उसने पति को बचा लिया। (i) यहाँ पर किसके कौन-से अपराध की बात हो रही है?
    (i) यहाँ पर किसके कौन-से अपराध की बात हो रही है?
    (ii) माँ ने अविनाश की बहू को क्यों नहीं अपनाया? समझाकर लिखिए।
    (ii) माँ ने अविनाश की बहू को क्यों नहीं अपनाया? समझाकर लिखिए।
    (iii) बहू ने किसे और किस बीमारी से प्राण देकर बचा लिया?
    (iii) बहू ने किसे और किस बीमारी से प्राण देकर बचा लिया?
    (iv) बहू किसकी, कौन और किस जाति की थी?
    (iv) बहू किसकी, कौन और किस जाति की थी?
    Ans : () (i) यहाँ पर अतुल और अविनाश की माँ खुद के रुढ़िवादी विचारों तथा जात-पात के संस्कारों को मानने के अपराध की बात कर रही है। (i) यहाँ पर अतुल और अविनाश की माँ खुद के रुढ़िवादी विचारों तथा जात-पात के संस्कारों को मानने के अपराध की बात कर रही है। (ii) माँ एक हिन्दू वृद्‌धा है। वे हिन्दू समाज की रूढ़िवादी संस्कारों से ग्रस्त हैं। वे संस्कारों की दास हैं। एक मध्यम परिवार में अपने पुराने संस्कारों की रक्षा करना धर्म माना जाता है। माँ भी वहीं करना चाहती थी। उसका बड़ा बेटा अविनाश अपनी माँ की इच्छा के विरुद्‌ध एक बंगाली लड़की से प्रेम-विवाह कर आया परन्तु माँ ने अपनी रूढ़िवादी मानसिकता के कारण विजातीय बहू को नहीं अपनाया। (ii) माँ एक हिन्दू वृद्‌धा है। वे हिन्दू समाज की रूढ़िवादी संस्कारों से ग्रस्त हैं। वे संस्कारों की दास हैं। एक मध्यम परिवार में अपने पुराने संस्कारों की रक्षा करना धर्म माना जाता है। माँ भी वहीं करना चाहती थी। उसका बड़ा बेटा अविनाश अपनी माँ की इच्छा के विरुद्‌ध एक बंगाली लड़की से प्रेम-विवाह कर आया परन्तु माँ ने अपनी रूढ़िवादी मानसिकता के कारण विजातीय बहू को नहीं अपनाया। (iii) बहू ने अपने पति अविनाश को हैजे की बीमारी से प्राण देकर बचा लिया। हैजे की बीमारी को छुआ-छूत की बीमारी माना जाता है। (iii) बहू ने अपने पति अविनाश को हैजे की बीमारी से प्राण देकर बचा लिया। हैजे की बीमारी को छुआ-छूत की बीमारी माना जाता है। (iv) बहू अविनाश की पत्नी थी जो की विजातीय (बंगाली) महिला थी। (iv) बहू अविनाश की पत्नी थी जो की विजातीय (बंगाली) महिला थी।
  • #1
    Qstn 1. प्रश्न क: निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए :
    अपराध और किसका है। सब मुझी को दोष देते हैं। मिसरानी कह रही थी बहू किसी की भी हो, पर अपने प्राण देकर उसने पति को बचा लिया।
  • #1-i
    यहाँ पर किसके कौन-से अपराध की बात हो रही है?
    Ans : यहाँ पर अतुल और अविनाश की माँ खुद के रुढ़िवादी विचारों तथा जात-पात के संस्कारों को मानने के अपराध की बात कर रही है।
  • #1-i
    यहाँ पर किसके कौन-से अपराध की बात हो रही है?
    Ans : यहाँ पर अतुल और अविनाश की माँ खुद के रुढ़िवादी विचारों तथा जात-पात के संस्कारों को मानने के अपराध की बात कर रही है।
  • #1-ii
    माँ ने अविनाश की बहू को क्यों नहीं अपनाया? समझाकर लिखिए।
    Ans : माँ एक हिन्दू वृद्‌धा है। वे हिन्दू समाज की रूढ़िवादी संस्कारों से ग्रस्त हैं। वे संस्कारों की दास हैं। एक मध्यम परिवार में अपने पुराने संस्कारों की रक्षा करना धर्म माना जाता है। माँ भी वहीं करना चाहती थी। उसका बड़ा बेटा अविनाश अपनी माँ की इच्छा के विरुद्‌ध एक बंगाली लड़की से प्रेम-विवाह कर आया परन्तु माँ ने अपनी रूढ़िवादी मानसिकता के कारण विजातीय बहू को नहीं अपनाया।
  • #1-ii
    माँ ने अविनाश की बहू को क्यों नहीं अपनाया? समझाकर लिखिए।
    Ans : माँ एक हिन्दू वृद्‌धा है। वे हिन्दू समाज की रूढ़िवादी संस्कारों से ग्रस्त हैं। वे संस्कारों की दास हैं। एक मध्यम परिवार में अपने पुराने संस्कारों की रक्षा करना धर्म माना जाता है। माँ भी वहीं करना चाहती थी। उसका बड़ा बेटा अविनाश अपनी माँ की इच्छा के विरुद्‌ध एक बंगाली लड़की से प्रेम-विवाह कर आया परन्तु माँ ने अपनी रूढ़िवादी मानसिकता के कारण विजातीय बहू को नहीं अपनाया।
  • #1-iii
    बहू ने किसे और किस बीमारी से प्राण देकर बचा लिया?
    Ans : बहू ने अपने पति अविनाश को हैजे की बीमारी से प्राण देकर बचा लिया। हैजे की बीमारी को छुआ-छूत की बीमारी माना जाता है।
  • #1-iii
    बहू ने किसे और किस बीमारी से प्राण देकर बचा लिया?
    Ans : बहू ने अपने पति अविनाश को हैजे की बीमारी से प्राण देकर बचा लिया। हैजे की बीमारी को छुआ-छूत की बीमारी माना जाता है।
  • #1-iv
    बहू किसकी, कौन और किस जाति की थी?
    Ans : बहू अविनाश की पत्नी थी जो की विजातीय (बंगाली) महिला थी।
  • #1-iv
    बहू किसकी, कौन और किस जाति की थी?
    Ans : बहू अविनाश की पत्नी थी जो की विजातीय (बंगाली) महिला थी।